छात्रावास से लापता हुई पांच छात्राएं मैहर रेलवे स्टेशन में जा कर मिली
डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया
उमरिया (मध्यप्रदेश) – जिले के बिरसिंहपुर (पाली) थाना क्षेत्र के गिँजरी बालिका छात्रावास से शनिवार रात लापता हुईं पांच छात्राएं आखिरकार मैहर रेलवे स्टेशन पर सकुशल मिल गई हैं। पुलिस टीम छात्राओं को लेकर उमरिया लौट रही है,यह घटना शनिवार रात की है जब जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने के बाद आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली पांच छात्राएं हॉस्टल लौटी थीं। रात 11 बजे खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चली गईं। लेकिन रविवार सुबह नाश्ते की घंटी बजने पर ये छात्राएं अपने कमरे में नहीं मिलीं, जिससे छात्रावास में हड़कंप मच गया,छात्रावास अधीक्षक ने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसपी निवेदिता नायडू, एसडीएम अम्बिकेश सिंह, और पाली थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की,जांच के दौरान एक छात्रा की कॉपी में एक नोट मिला, जिसमें लिखा था -मैं कुछ बनना चाहती हूं, काम करना चाहती हूं -इससे छात्राओं के इरादों का कुछ संकेत मिला,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश पर एक विशेष जांच दल ( एस आई टी) गठित किया गया। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। हालांकि यह सामने आया कि छात्रावास के मुख्य गेट का कैमरा बंद पड़ा था, जिससे जांच में कुछ अड़चन आई,बावजूद इसके, पुलिस की सतर्कता और तत्परता से यह पता चला कि छात्राएं मैहर रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। पुलिस टीम ने सभी को सकुशल बरामद कर लिया है और उन्हें पाली लाया जा रहा है,एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि छात्राएं सुरक्षित हैं और उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजन और स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है।