• Sun. Aug 10th, 2025

राखी पर ठेका कर्मचारियों की हड़ताल, 11 महीने से एरियर्स और वेतन न मिलने पर फूटा गुस्सा

Spread the love

राखी पर ठेका कर्मचारियों की हड़ताल, 11 महीने से एरियर्स और वेतन न मिलने पर फूटा गुस्सा

डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया

कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार मांग के बावजूद प्रबंधन केवल यह कहकर टाल देता है कि वेतन कल आएगा, लेकिन महीनों से खाते में पैसा नहीं पहुंचा। एक श्रमिक ने कहा, आज राखी है, बहनें इस दिन का इंतजार करती हैं, लेकिन हमारे पास देने के लिए कुछ नहीं। खाली जेब होना सबसे बड़ी बेइज्जती है।

शोषण के आरोप

मजदूरों ने आका लॉजिस्टिक कंपनी और प्लांट प्रबंधन पर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है, जबकि वे रोजाना मेहनत से प्लांट का संचालन करते हैं।

मुख्य अभियंता और कंपनी मैनेजर पर सवाल

कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता एच. के. त्रिपाठी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि ठेका कंपनी की मनमानी पर वे न तो कोई कदम उठा रहे हैं, न ही बात करने को तैयार हैं। फोन पर संपर्क करने की कोशिश के बावजूद उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

आका लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर किशानू चटर्जी से भी बात करने की कोशिश हुई, लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया। मजदूरों का कहना है कि वेतन और बोनस की मांग पर कंपनी के जिम्मेदार हमेशा टालमटोल करते हैं।

त्योहार पर मायूसी और मांग

राखी के दिन मजदूरों के घरों में खुशी की जगह निराशा छाई रही। कई कर्मचारियों ने बताया कि वे बच्चों और बहनों के लिए कपड़े और उपहार लाने वाले थे, लेकिन वेतन न मिलने से सब अधूरा रह गया।

मजदूरों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक वेतन और बकाया नहीं मिलता और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *