खबर अमरपाटन
तहसील अमरपाटन के ग्राम मुकुन्दपुर, आनंदगढ , धोबहट, परसिया,और पपरा को मैहर जिले से प्रथक कर रीवा जिले में सम्मिलित किये जाने का आदेश हुआं जारी सभी ग्राम पंचायतों से नियत जिले में सम्मिलित किए जाने के लिए ग्राम पंचायतों से मांगी गई अभिमति मध्यप्रदेश प्रसासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के पत्र में किया गया उल्लेख अब दिया जाना है अंतिम स्वरूप
अमरपाटन के ग्राम मुकुन्दपुर, आनंदगढ , धोबहट, परसिया,और पपरा को मैहर जिले से प्रथक कर रीवा जिले में सम्मिलित किये जाने का आदेश हुआं जारी
