कांवड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, माँ ज्वालाधाम शक्तिपीठ में अभिषेक किया गया
डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया
उमरिया – हर हर महादेव, जय माता दी, के नारों से आज सिंघवाड़ा के केरहा घाट शिव मंदिर से भव्य कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जल भरकर माँ ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा की ओर प्रस्थान किया और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया,कांवड़ यात्रा का नेतृत्व माँ ज्वालाधाम के प्रधान पुजारी जी ने किया। यात्रा के मार्ग में कटकोना धाम से आए श्री गीता अनुरागी , पूर्व सांसद बाबा साहब, धनीराम सिंह, एवं सिंघवाड़ा गांव के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति जैसे खेलामन सिंह, राजपाल सिंह, काशीराम सिंह, संतोष सिंह, रामनाथ सिंह, और सोनू बजरंगी भी उपस्थित थे।इस अवसर पर भक्तों ने कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उन्हें जलपान प्रदान किया। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बखूबी निभाया। पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्वक और श्रद्धा भाव से सम्पन्न किया गया,कांवड़ यात्रा के समापन के बाद माँ ज्वालाधाम शक्तिपीठ में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक विधिपूर्वक किया गया, जिससे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण और भी गहन हो गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग शामिल हुए, जिससे यह धार्मिक आयोजन और भी भव्य और यादगार बन गया।कार्यक्रम की सफलता पर क्षेत्रवासियों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता और धार्मिक भावना का प्रसार होता है। सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा और प्रशासन ने भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।