• Mon. Aug 11th, 2025

जर्जर स्कूल भवन में बड़ा हादसा, छत का प्लास्टर गिरने से सात वर्षीय छात्र घायल

Spread the love

डी के यादव उमरिया

जर्जर स्कूल भवन में बड़ा हादसा, छत का प्लास्टर गिरने से सात वर्षीय छात्र घायल

उमरिया — जिले के कोयलारी गांव स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब विद्यालय की छत से अचानक प्लास्टर गिरने से एक सात वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय भवन काफी पुराना और जर्जर स्थिति में है। घटना के समय कक्षा में अन्य छात्र भी मौजूद थे, जिन्हें शिक्षकों की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हादसे के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। अभिभावकों और ग्रामीणों ने जर्जर भवन में जारी शिक्षण व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। बताया जा रहा है कि जिले में ऐसे सैकड़ों स्कूल भवन हैं, जो 25 से 35 वर्ष पुराने हैं और अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं, फिर भी इन्हीं भवनों में बच्चों की पढ़ाई जारी है।

मीडिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर शिक्षा विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया, लेकिन विभागीय उदासीनता और लचर व्यवस्था के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जर्जर भवनों की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *