डकैती कांड का खुलासा: डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 आरोपी पकड़े गए
डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया
उमरिया (नौरोजाबाद)। डिलीवरी बॉय से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का नौरोजाबाद पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले में तीन बालिग और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 31 जुलाई की है, जब पाली निवासी गौरव यादव पार्सल डिलीवर करने कंचनपुर मार्ग से गुजर रहा था। तभी घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे रोका, धमकाया और ₹9,000 नगद, 70 पार्सल पैकेट और मोटोरोला मोबाइल फोन लूट लिया।
घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक 262/25, धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और कुछ ही दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद साजिद, मोहम्मद जाकिर और मोहम्मद वारिस के साथ दो नाबालिग भी शामिल हैं। पूछताछ के दौरान सभी ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी मोहम्मद वारिस घटना के बाद नागपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे दबोच लिया।
पुलिस ने लूट का माल आंशिक रूप से बरामद कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आमजन में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।