• Mon. Aug 11th, 2025

बिंन्ध के सबसे बड़े कोरेक्स तस्कर बिजय साहू उर्फ बुच्ची की 2 करोड़ 2 लाख की अचल सम्पत्ति फ्रीज

Spread the love

खबर रीवा
बिंन्ध के सबसे बड़े कोरेक्स तस्कर बिजय साहू उर्फ बुच्ची की 2 करोड़ 2 लाख की अचल सम्पत्ति फ्रीज

रीवा।। पुलिस ने नशें के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिंन्ध क्षेत्र के कोरेक्स के सबसे बड़े तस्कर विजय साहू की 2 करोड 2 लाख की अचल सम्पत्ति की फ्रीज पुलिस ने कोरेक्स तस्कर की रीवा, कटनी में करोड़ों की संम्पत्ति फ्रीज कर उन लोगों को संदेश दिया है जो नशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं और उससे संम्पत्ति बना रहे हैं रीवा जोन में यह इस तरह की पहली कार्यवाही मानी जा रही है जब किसी नशे से जुड़े तस्कर की संम्पत्ति फ्रीज की गई है
पुलिस ने इस कार्यवाही के लिए बिभिन्य बिभागो की मदद से प्रमाण जुटाए फिर मुम्बई स्थित सफेमा कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसके बाद ड्रग माफियाओं और तस्करों द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित संम्पत्ति को फ्रीज करने वाली सफेमा कोर्ट ने विजय साहू उर्फ बुच्ची द्वारा नशें के कारोबार से अर्जित रीवा, कटनी स्थित करोड़ों की संम्पत्ति को फ्रीज करने का आदेश पारित कर दिया 2007 से नशें का करोबार तस्करी के 17 अपराध पंजीबद्ध है जिसकी 2018 से 2025 में बिंन्ध में ड्रग्स माफिया की पहचान बना चुके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *