• Wed. Aug 13th, 2025

उमरिया।।लोकायुक्त रीवा की टीम ने अमरपुर मे चाय की टेपरी में पटवारी को रिश्वत लेते धर दबोचा

Spread the love

डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया

उमरिया -मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम इंदवार में लोकायुक्त रीवा की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी भूपेंद्र सोनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी ने एक ग्रामीण से जमीन के बंटवारे के बदले 7 हजार रुपये की मांग की थी।

शिकायत के बाद रची गई योजना

ग्राम इंदवार निवासी महेंद्र द्विवेदी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत की थी कि डोंगरी टोला भरेवा में पदस्थ पटवारी भूपेंद्र सोनी उनके पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया।

अमरपुर की चाय दुकान पर हुई कार्रवाई

बुधवार को पटवारी ने फरियादी को अमरपुर स्थित एक चाय दुकान में बुलाया। पहले से तैनात लोकायुक्त की सादी वर्दी में मौजूद टीम ने जैसे ही पटवारी को पैसे लेते देखा, तत्काल उसे पकड़ लिया। कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे ही मामला खुला, मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

विश्रामगृह में चल रही पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांधवगढ़ स्थित विश्रामगृह ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में वह घबराया हुआ नजर आया और जवाब देने से बचता रहा। लोकायुक्त की टीम आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

प्रशासन में हड़कंप, ग्रामीणों में संतोष

इस कार्रवाई से न सिर्फ राजस्व विभाग बल्कि पूरे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारियों द्वारा अक्सर इस तरह की रिश्वत मांगी जाती है, लेकिन खुलकर कोई शिकायत नहीं करता। अब इस कार्रवाई से लोगों में साहस और विश्वास दोनों बढ़ा है।

लोकायुक्त की कार्रवाई से मजबूत हुआ भरोसा

इस मामले ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश दिया है। आम लोगों में लोकायुक्त की कार्रवाई से भरोसा जगा है कि अब ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने पर कार्रवाई संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *