रिपोर्ट। डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया
राजस्व विभाग के सरकारी आवास में लाखों की चोरी का खुलासा नहीं होने पर फरियादी ने सूचना देने वाले को ₹51,000 और 3 ग्राम सोना इनाम देने की घोषणा की
उमरिया -पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर रोड स्थित प्रकाशनगर कॉलोनी में स्थित राजस्व विभाग के सरकारी आवास में बीती 19-20 जून 2025 की रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की इस घटना में लगभग ₹4 लाख से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और ₹60,000 नगद चुराए गए हैं।
चोरी की रिपोर्ट पाली तहसील में पदस्थ पटवारी राजेश कुमार प्रजापति द्वारा पाली थाने में अपराध क्रमांक 323/2025 के तहत दर्ज कराई गई है। घटना को एक महीना से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे पीड़ित परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में असंतोष है।
चोरों की गिरफ्तारी और चोरी के माल की बरामदगी के लिए राजेश कुमार प्रजापति ने एक शपथ पत्र जारी करते हुए घोषणा की है कि यदि कोई व्यक्ति चोरों या चोरी गए सामान की सटीक जानकारी देता है, जिससे बरामदगी संभव हो सके, तो वह उसे अपने निजी खर्च पर ₹51,000 नकद और 3 ग्राम सोना इनाम स्वरूप देगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह इनाम पूरी तरह से व्यक्तिगत है और इसका किसी शासकीय संस्था से संबंध नहीं है। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और इनाम केवल पहले सटीक सूचना देने वाले को ही मिलेगा
पाली पुलिस से मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है।