रिपोर्ट डी. के यादव जिला ब्यूरो उमरिया
नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग, गुड्डन तिवारी घायल
उमरिया- नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 नंबर कॉलोनी में देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने गुड्डन तिवारी (पिता-प्रदीप तिवारी) पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि गुड्डन किसी कार्य से बाहर निकले थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
गुड्डन तिवारी ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन उनके हाथ और पैर में गोली लगने के निशान पाए गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल कॉलरी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए शहडोल रिफर किया है।
घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में पहुंचकर गुड्डन तिवारी से प्रारंभिक पूछताछ शुरू की। फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे आपसी रंजिश या अन्य कोई कारण है, इसकी जांच जारी है