डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया
गिजरी बंधा में शाम से लापता युवक की मिली लाश,गांव में सनसनी
उमरिया – मुख्यालय से महज 7–8 किमी दूर स्थित ग्राम गिजरी के बंधा में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उदय यादव पिता माधव यादव, उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी गिजरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक रविवार शाम से ही लापता था।सुबह के समय जब ग्रामीण दैनिक निस्तार के लिए बंधा की ओर गए तो उन्होंने पानी में एक शव को तैरते हुए देखा। तत्काल इसकी सूचना ग्रामवासियों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया।युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन प्रारंभिक स्थिति को देखते हुए पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर पुलिस घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।युवक का शव पानी में कैसे पहुंचा? क्या यह महज़ हादसा है या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश है? इन सभी सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आएंगे।फिलहाल गिजरी गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन घटना से स्तब्ध हैं।