रिपोर्ट राजकुमार मिश्रा
मैहर : खदान में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम
बांठिया गांव की घटना, खुले खदान में हुआ हादसा
मैहर। जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बठिया गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में स्थित एक खुली खदान में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। दोनों सगी बहनें थीं।
मृतकों की पहचान पुष्पा कोल और प्राची कोल के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 10 वर्ष थी और ये पिट्टू कोल निवासी बांठिया गांव की बेटियां थीं। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियां घर के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते वे खदान के पास पहुंच गईं और गहरे पानी में डूब गईं।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत बच्चियों को तलाशना शुरू किया, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।