मैहर विद्युत पोल में अचानक करेंट उतर आने की वजह से एक भैंस उसकी चपेट में आई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद भैंस मालिक ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया
मामला मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुना में शनिवार की लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला की भैंस शाम 07.30 मिनट के आस पास घर लौट रही थी कि तभी रास्ते के किनारे लगे विद्युत पोल पर करेंट उतर आया जिसकी चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना विद्युत विभाग और ताला पुलिस को दी गई रविवार की सुबह विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर भैंस का मुआयना किया
सरपंच धर्मेंद्र सिंह ने बताया भैंस करेंट लगने से मर गई तीन साल पहले 90 हजार की खरीद कर लाए थे इससे पहले भी कई गायों की इसी ट्रांसफार्मर के पास करेंट लगने से मौत हो चुकी है जिसकी सूचना विद्युत विभाग को ग्रामीणों ने दी मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई
वही मैहर के देहात थाना 27 जून को खेत में लगी बारी में करेंट आने से विमला बाई की दो गाय की मौत हो गई थी वहीं 17 जून को मुन्नी बाई की एक गाय उसी बारी के करेंट लगने से मौत हुई थी जिसकी रिपोर्ट देहात थाना पुलिस को दी गई
इस मामले में गाय मालिक का आरोप है कि बाले गर्ग के द्वारा खेत की बारी में करेंट लगाया गया है जिसकी चपटे में आने से पालतू मवेशियों को मौत हो रही है जिसके बारे में देहात थाना में मामला दर्ज कराया गया मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई
बिद्दुत बिभाग की लापरवाही का नतीजा भुगत रहा किसान बिद्दुत पोल में उतरा था करेन्ट लाखों रूपए की खरीदी भैंस की मौके पर हुई मैत
