• Thu. Aug 14th, 2025

बड़ागांव में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन खुरदुरे पत्थर कविता संग्रह का होगा बिमोचन

Spread the love

रिपोर्ट डी .के यादव ब्यूरो उमरिया

कवि सम्मेलन में शामिल होंगे राष्ट्रीय ख्याति के कवि

कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय ख्याति के कवि रचनापाठ करेंगे । जिसमें मुख्य हैं यश मालवीय ( इलाहाबाद), केशव तिवारी (बांदा), वेद प्रकाश शर्मा ( गाजियाबाद), श्री अभय तिवारी (जबलपुर), विनोद पदरज (राजस्थान), इंदु श्रीवास्तव (जबलपुर) शरद जायसवाल हास्य कवि (कटनी), हेमराज हंस और रावेंद्र शुक्ल बघेली कवि प्रमुख हैं ।
कवि सम्मेलन का संचालन हास्य व्यंग्य के कवि राम नरेश निष्ठुर और युवा ग़ज़लकार दीपक अग्रवाल करेंगे ।

बड़गांव में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

उमरिया (नौरोजाबाद )जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम बडागाँव मे लोकनाथ के कविता संग्रह “खुरदुरे पत्थर” के विमोचन के निमित्त जुटेंगे देश भर के गीत ग़ज़ल के फनकार
ग्राम पंचायत बड़गांव में 29 जून को शाम 7.30 बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है । उल्लेखनीय है कि दिन में वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार और संस्कृतिकर्मी संतोष कुमार द्विवेदी जो लोकनाथ के उपनाम से कविताएं लिखते हैं के कविता संग्रह “खुरदुरे पत्थर” का विमोचन सामुदायिक भवन उमरिया में होगा, उसके बाद उनके जन्मस्थान बड़गांव में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित है जिसमें देश भर से कवि, गीतकार, ग़ज़लकार शामिल होंगे
ग्राम पंचायत बड़गांव के संयोजन में हो रहा मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन का यह आयोजन लब्धप्रतिष्ठ कवि, आलोचक प्रो. दिनेश कुशवाह अध्यक्ष- हिंदी विभाग, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, की अध्यक्षता और सुविख्यात कवि श्री अष्टभुजा शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा ।
आयोजन का शुभारंभ ख्यात लोक गायक नरेंद्र बहादुर सिंह, अरविंद पटेल और आरती मालवी के बघेली लोक गायन से होगा ।

कवि सम्मेलन में शामिल होंगे राष्ट्रीय ख्याति के कवि

कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय ख्याति के कवि रचनापाठ करेंगे । जिसमें मुख्य हैं यश मालवीय ( इलाहाबाद), केशव तिवारी (बांदा), वेद प्रकाश शर्मा ( गाजियाबाद), श्री अभय तिवारी (जबलपुर), विनोद पदरज (राजस्थान), इंदु श्रीवास्तव (जबलपुर) शरद जायसवाल हास्य कवि (कटनी), हेमराज हंस और रावेंद्र शुक्ल बघेली कवि प्रमुख हैं ।
कवि सम्मेलन का संचालन हास्य व्यंग्य के कवि राम नरेश निष्ठुर और युवा ग़ज़लकार दीपक अग्रवाल करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *