मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई एक हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ लोकायुक्त ने धर दबोचा
मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर के ओरक्षा रोड थाने से सामने आया दरासल ग्रामपंचायत घमोरा निवासी रामप्रसाद कुशवाह ने पटवारी अनिल रूसिया के खिलाफ लोकायुक्त में सिकासत की थी उसने सागर लोकायुक्त में सिकासत की जमीन नामांतरण के बाद खसरा दुरूस्त करने के नाम पर पटवारी चार हजार रूपए की मांग कर रहा है इस मामले पर पहले पटवारी पच्चीस सौ रूपए ले चुका है एक हजार की अगली किस्त लेने के दरमियान आज लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ धर सागर लोकायुक्त DSP संजय जैन की टीम ने रंगे हाथ पटवारी को धर दबोचा
एक हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ लोकायुक्त ने धर दबोचा
