मध्यप्रदेश के मैहर जिले से अपहरण का मामला सामने आया जहां मोबाइल लेन देन से जुड़ा मामला बताया जा रहा है
अमरपाटन थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में लूट का मोबाइल लेने आये दर्जन भर लोगों ने एक यूवक का अपहरण कर लिया पास खड़े यूवकों ने देखा और कार अपहरण कर्ताओ का बाइक से पीछा किया तो कुछ दूर जाकर बाइक सवार पीछा करने वाले यूवक पीड़ित के चाचा और भाई को भी अपहरणकर्ताओं ने मारपीट की जैसें पुलिस को सूचना लगी पुलिस के पीछा करने पर अपहरण कर्ताओं ने पुलिस पर भी हमला कर दिया तभी ग्रामीणों ने अपहरण करनें आये एक यूवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की पुलिस के ऊपर हमले की सूचना मिलते ही मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल पहुंचे अमरपाटन घटना के सम्बन्ध में पकड़े गए एक आरोपी अमित से की जा रही पूछ ताछ अपहरण हुए तीनों युवक सिद्धार्थ लोनी, अरविंद लोनी, पुष्पेन्द्र लोनी हुएं बरामत तथ्य से जुड़े कुछ संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है पूछ ताछ की जा रही है अमरपाटन मैहर कोतवाली देहात थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सफलता हाथ लगी अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है
चार पहिया बाहन से आये दर्जन भर बदमाशों ने एक यूवक का किया अपहरण
