खबर मैहर
रीवा से शहडोल जाने वाले मुख्य मार्ग में स्थित बांणसागर में निर्मित सोन नदी पुल का एक पिलर झुक जाने से पुल के बीच आई दरार, बाहनों की आवाजाही बंद! शहडोल और मैहर जिले की सीमा को जोड़ने बाला बाणसागर बना हुआ सोन नदी के पुल में दरार आ जाने से बाहनों की आवाजाही रोक दी गई पुल के अनबैलेंस हो जाने से पुल के बीच में बड़ा सा गड्ढा हो गया
रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग पर बाणसागर में सोन नदी के ऊपर बने पुल का एक पिलर मंगलवार को अचानक कुछ नीचे झुक गया। साथ ही पुल के बीच एक गड्ढा भी हो गया। यह घटना सामने तब आई जब सुबह के समय पुलिस का बाहन पुल से गुजर रहा था तब यह घटना सामने आई इस खतरे को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेटिंग कर पुल के दोनों तरफ के रास्ते को बंद कर दिया साथ हीं बहानों की आवाजाही बंद करा दी गईं। दोनों ओर से आने वाले वाहनों की निकासी के लिए वैकल्पिक बुढ़वा, कूदरी व बघवार मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गईं हैं। ताकि उक्त मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित न होने पाए।
वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग खोला
फिलहाल पुलिस द्वारा वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करने के लिए कहा जा रहा हैं। देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे के अनुसार पुल का एक हिस्सा शहडोल जिले में आता है और दूसरा हिस्सा रामनगर थाना जिला मैहर में आता है, हमने मैहर जिले में कंट्रोल रूम को इस खतरे की सूचना दी है, एवं रामनगर थाने को भी सूचना दे दी गई है दोनों ओर पुलिस लगाकर ने मार्ग को बंद करा दिया है एक वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है बताते चलें की यह मार्ग रीवा से शहडोल जाने का मुख्य मार्ग इसके अलावा सतना सहित उत्तर प्रदेश तक यात्रा इसी मार्ग से की जाती है
बांणसागर में निर्मित सोन नदी पुल का एक पिलर झुक जाने से पुल के बीच आई दरार, बाहनों की आवाजाही बंद!
