• Thu. Aug 14th, 2025

किराना दुकानदार की निर्मम हत्या क्षेत्र में पसरा सन्नाटा

Spread the love

अमिलिहा में किराना दुकानदार की निर्मम हत्या, लूटपाट की आशंका से दहशत

उमरिया(डी. के. यादव) पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमिलिहा गांव में गुरुवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने किराना दुकान संचालक शिवदयाल शुक्ला पिता रामधनी शुक्ला की नृशंस हत्या कर दी। वारदात के पीछे लूट और चोरी की आशंका जताई जा रही है।

घटना अमिलिहा गांव की है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (NH-43) के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि देर रात जब गांव के लोग गहरी नींद में थे, तभी अज्ञात चोरों ने पहले शिवदयाल की दुकान और फिर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने शिवदयाल पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सुबह होते ही घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर घुनघुटी चौकी और पाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में वारदात को पूर्व नियोजित और सुनियोजित साजिश माना जा रहा है।

पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की गहराई से जांच कर रही है। आशंका है कि चोरी और हत्या की इस वारदात के पीछे एक ही आपराधिक गिरोह सक्रिय हो सकता है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने और आरोपियों को पकड़ने का दावा पुलिस ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *