सतना में सामने आया अजीबोगरीब मामला, पत्नी के गहने लेकर प्रेमिका के साथ पति हुआ फरार, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
सतना। देश में इन दिनों दांपत्य जीवन में बेवफाई की कहानियां आए दिन सुनने को मिलती हैं, कहीं पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर पति को परेशान करती हैं तो कहीं पति-पत्नी को प्रताड़ित करते दिखाई और सुनाई दे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सतना के उमरी से निकल कर सामने आया हैं जहां 36 वर्षीय युवती ने अपने पति राजन त्रिपाठी के ऊपर आरोप लगाया है कि विवाह के 17 वर्ष बाद 15 मई 2025 से वह अपनी प्रेमिका के साथ फरार हैं जिसकी शिकायत युवती ने महिला थाना सतना में दर्ज करवाई है।
पत्नी में थाने में कराई शिकायत–:
युवती ने थाना प्रभारी को सौपे हुए आवेदन पत्र में बताया है कि उसका विवाह राजन त्रिपाठी के साथ वर्ष 2007 में हुआ था। विवाह के बाद से ही पति राजन त्रिपाठी पत्नी को प्रताड़ित एवं मारपीट करता था लेकिन युवती के परिवारजनों के समझाने के बाद वह ठीक से रहने लगा था। पीड़िता ने बताया उसके 2 पुत्र भी हैं। इसके साथ ही पीड़ित युवती का आरोप है कि विगत एक वर्ष से पति राजन का सतना की ही एक विधवा औरत के साथ नाजायज संबंध था जिसके बहकावे में आकर वह उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता था। पीड़िता ने बताया की पति राजन ने कई बार उसे और बच्चों को जान से मारने का भी प्रयास किया था।
15 मई से फरार है पति–:
विगत 15 मई को राजन त्रिपाठी ने पीड़िता के साथ मारपीट कर अवैध तरीके से शारीरिक संबंध बनाए और घर से लगभग एक लाख रूपये नगद के साथ व गहने लेकर यह धमकी देते हुए चला गया की यदि उसको खोजने का प्रयास किया तो वह उसे को जान से मार डालेगा। पीड़िता के अनुसार उसे गुप्त सूत्रों से 29 मई को जानकारी मिली कि उसके पति के साथ उसकी प्रेमिका भी फरार है जिसके बाद पीड़िता ने सतना के सिविल लाइन स्थित महिला थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना एवं स्त्रीधन लेकर प्रेमिका के साथ फरार होने की शिकायत दर्ज करवाई है।