• Thu. Aug 14th, 2025

तीन ग्रामीणों को हांथी ने पैरों तले कुचल कर मौत के घाट उतारा रेस्क्यू कर हाथी को किया गया काबू

Spread the love

शहडोल – विगत दिनों जंगली हाथियों के पैरो से कुचलने से ब्यौहारी वन क्षेत्र में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी। एक के बाद एक तीन हुई तीन ग्रामीणो की मौत से पूरे क्षेत्र मे भय, तनाव और रोष फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन हादसों पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रूपये सहायता की घोषणा कर दी गई। हादसे के 24 घंटे के भीतर ही बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से एक बड़ा दल सीधी टाईगर रिजर्व रवाना कर दिया गया। बाधवगंढ टाइगर रिजर्व, संजय दुवरी टाइगर रिजर्व तथा मुकुंदपुर जू के विशेषज्ञो की टीम बनाकर इन हाथियों के रेस्क्यू करने का अभियान चलाया गया। जिसमे खुद क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, उप संचालक पीके वर्मा, रेस्क्यू प्रभारी अर्पित मैराल सहित कुछ हांथी तथा बड़ी संख्या मे अधिकारी, कर्मचारी तथा वाहन शामिल हैं।

जंगली हाथी का बुधवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं संजय टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने विभागीय हाथियों की मदद से रेस्क्यू कर लिया है,संजय टाइगर रिजर्व के रिजर्व फारेस्ट आरएफ 291, बीट कुरमाड़, रेंज पौड़ी के जंगल से हाथी का रेस्क्यू किया गया है, रेस्क्यू टीम बुधवार की सुबह से जंगली हाथी के ऊपर निगरानी बनाए हुए थी और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रशिक्षित हाथियों की मदद से जंगली हाथी का रेस्क्यू किया गया।
उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा ने बताया की रेस्क्यू किए गए जंगली हाथी को संजय टाइगर रिजर्व से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया जाएगा हाथी कैंप में रखकर चिकित्सा एवं आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा इस अभियान में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बांधवगढ़, संजय दूबरी नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक,उप संचालक सहायक संचालक बांधवगढ़ वन प्राणी स्वास्थ अधिकारी बांधवगढ़ और मुकुंदपुर रेस्क्यू प्रभारी रेस्क्यू टीम छह हाथी और अन्य लगभग 100 से अधिक फील्ड स्टाफ ने सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *