दो दिन बाद बहेन की आने वाली थी बारात छोटे भाई ने मौत को गले लगाया गम में डूबा परिवार
अमरपाटन के ताला थाना के मढूलिया टोला निवासी ददन कोल के यहां दो दिन बाद बेटी की आने बाली थी बारात नाबालिग छोटे बेटे की हात्म हत्या की खबर से पिता और मां ऊपर पहाड़ सा टूट गया बारात के घर सहनाई की जगह मातम
ताला के मेठूलिया टोला निवासी ददन कोल के यहां दो दिन बाद बेटी की बारात आने वाली थी पिता बेटी की शादी के लिए जहां मजदूरी करता था मालिक से पांच हजार रूपए क़र्ज़ लेकर आया था और घर में रख कर अन्य ब्यवस्था के लिए रिस्तेदारी गया था घर में नाबालिग बेटा था बेटे ने पिता के रखें पैसे से एक हजार रूपए निकाल कर खर्च कर दिए जब मां ने पैसे के निकाले जाने की जानकारी बेटे से ली तो बेटा झूठ बोल कर बाहर चला गया उसे डर था की पिता को जानकारी होगी तो डांट-फटकार लगाएंगे बेटा दहसत में था और पास ही पेड़ में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली जानकारी होते ही हड़कंप मच गया सूचना के बाद पहुंची ताला थाना पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवाया पंचनामा तैयार कर सब को पोस्ट मार्टम के लिए अमरपाटन मेजा
मैहर । दो दिन बाद बहेन की आनेवाली थी बारात खुशियां हुई मातम में तब्दील
