• Sun. Aug 10th, 2025

मैहर ‌। दो दिन बाद बहेन की आनेवाली थी बारात खुशियां हुई मातम में तब्दील

Spread the love

दो दिन बाद बहेन की आने वाली थी बारात छोटे भाई ने मौत को गले लगाया गम में डूबा परिवार
अमरपाटन के ताला थाना के मढूलिया टोला निवासी ददन कोल के यहां दो दिन बाद बेटी की आने बाली थी बारात नाबालिग छोटे बेटे की हात्म हत्या की खबर से पिता और मां ऊपर पहाड़ सा टूट गया बारात के घर सहनाई की जगह मातम
ताला के मेठूलिया टोला निवासी ददन कोल के यहां दो दिन बाद बेटी की बारात आने वाली थी पिता बेटी की शादी के लिए जहां मजदूरी करता था मालिक से पांच हजार रूपए क़र्ज़ लेकर आया था और घर में रख कर अन्य ब्यवस्था के लिए रिस्तेदारी गया था घर में नाबालिग बेटा था बेटे ने पिता के रखें पैसे से एक हजार रूपए निकाल कर खर्च कर दिए जब मां ने पैसे के निकाले जाने की जानकारी बेटे से ली तो बेटा झूठ बोल कर बाहर चला गया उसे डर था की पिता को जानकारी होगी तो डांट-फटकार लगाएंगे बेटा दहसत में था और पास ही पेड़ में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली जानकारी होते ही हड़कंप मच गया सूचना के बाद पहुंची ताला थाना पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवाया पंचनामा तैयार कर सब को पोस्ट मार्टम के लिए अमरपाटन मेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *