• Wed. Aug 13th, 2025

दंडवत पहुंचे सिंघाड़ा किसान सरकार के द्वार साल भर बाद भी मुआवजे की दरकार

Spread the love

जनसुनवाई में दंडवत पहुंचे कलेक्टर आफिस किसान सिंघाड़ा की फसल के मुआवजे को लेकर सिंघाड़ा किसानों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने एक अनोखे अन्दाज में किया प्रदर्शन

                                                        मामला जुलाई 2024 मैहर जिले के रामनगर तहसील के अंतगर्त ग्राम नादो,हर्रई,रामचुआ,सुलखमा आदि तालाबों में प्राकृतिक आपदा एवं बाढ़ के चपेट में आ जानें के कारण पूरी तरह से सिंघाड़े की संपूर्ण खेती चौपट हों गई थीं जिसकी सूचना पूर्व में,सिंघाड़े की खेती करने वाले किसानों द्वारा नजदीकी कार्यालय अनुभगीय अधिकार रामनगर एवम्ं मैहर जिला के अपर कलेक्टर शालेंद्र सिंह जी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया गया था।यहां तक कि मैहर जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह जी को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था।लेकिन अभी तक पीड़ित किसानों की न कोई फसल का मुआवजा मिला वर्षों बीत जाने के बाद एक बार फिर किसानों ने प्रदर्शन कर मुआवजे की अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर रखी बात 

क्या मिला आश्वासन
मुआवजा देयक पुस्तक में सिंघाड़े की फसल नुकसानी के मुआवजे का उल्लेख नहीं है इस कारण मुआवजा नहीं मिल पाया किसानों को मैं पुनः इस बात को प्रसासन के सम्मुख रखूंगा कओसइस रहेगी की आप लोगों के फसलों का मुआवजा मिले
डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *