शादी में नहीं मिला मुर्गा बकरा तो शादी में जमकर चले लठ्ठ
खबर मध्यप्रदेश के बिंदिया से आया मामला जहां शादी से पहले टीका रस्म के लिए पहुंचे दुल्हन पक्ष और दूल्हे पक्ष के लोगों में सुरू हुआ विवाद जब खाने के समय लट्ठ चलने लगे लोगों में भगदड मंच गई दुल्हे के पक्ष ने जानकारी दी की लड़की के पक्ष के लोग जब खाने बैठे उन्होंने मुर्गा बकरा की मांग की इसी बात के विवाद में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए दुल्हन पक्ष के लोगों ने खाना फेंक दिया और बिवाद इतना बढ़ा की एक दूसरे को लहू लुहान कर दिया अन्त में मामला पहुंचा कोतवाली पूरी घटना बिदिशा जिले के आनंदपुर क्षेत्र के जावती गांव की है
शादी में नहीं मिला मुर्गा बकरा तो जमकर चले लठ्ठ
