मैहर-जनपद पंचायत सीईओ ओम प्रकाश अस्थाना के खिलाफ अमरपाटन थाने में दर्ज हुई FIR
महिला जनपद पंचायत अध्यक्ष माया विनीय पाण्डेय को फोन कर सीईओ ने गोली चलाने के लिए कहा था और ऑडियो वायरल हुआ,थाना अमरपाटन में शिकायत के बाद पुलिस कई धाराओं पर सीईओ के खिलाफ देर रात दर्ज हुई FIR
पूरा मामला सीओ ने अमरपाटन जनपद अध्यक्ष माया बिनीत पाण्डेय को फोन पर धमकाया गोली कही भी चल सकती है अमरपाटन में भी चल सकती है, टिकुरिया टोला में भी चल सकती है और जनपद में भी चल सकती है, महिला अध्यक्ष और जनपद सीईओ के बीच धमकी भरा ऑडियो हुआ वायरल
मैहर जिले के अमरपाटन जनपद इन दिनों सुर्खियों में है जनपद सदस्य द्वारा जिला कलेक्टर से शिकायत भी की गयी थी अब आज एक नया मोड़ आया है दरअसल जनपद अध्यक्ष माया पांडेय और जनपद सीईओ ओपी अस्थाना का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे सीईओ गोली चलने जैसी बाते करते नजर आ रहे हैं फिलहाल ये जांच का विषय है बहरहाल ग्रुप इस वायरल ऑडिओ की पुष्टि नही है