नहीं होती लड़कों और लड़कियों की शादी , क्योंकि गांव में नहीं सड़क और पानी की व्यवस्था
नहीं सुन रहा प्रशासनिक अमला
आपको बता दे पूरा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले में आने वाले जनपद पंचायत मझगवा के ग्राम पंचायत पुतरी चुआ का है ,जहां ना तो लोगों को चलने के लिए रास्ता है और ना ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था है जिसके चलते यहां लड़कों की शादी नहीं होती है।
लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि
हम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है काफी दूर से पानी लाना पड़ता है हमारे गांव में अगर किसी लड़के लड़की की शादी होती हैं वे लोग भी रिश्ता करने से मना कर देते हैं क्योंकि रास्ता ही नहीं है और ना पानी की व्यवस्था है कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और ना ही सरपंच सेक्रेटरी सुनने के लिए तैयार नहीं है हमारे गांव समस्या को कोई भी देखने नहीं आया आज तक कि हम लोग कैसे रहते हैं कैसे जीते हैं यहां ना ही किसी प्रकार की व्यवस्था करने के लिए तैयार है 5 साल में जब वोट देने की बारी आती है तब भर ध्यान आता है ग्राम पंचायत पुतरी चुआ है गांव में नेता आते हैं और कहते हैं कि हम जीत जाएंगे तो ऐसा करेंगे सब कुछ कर देंगे आपके गांव में और जीतने के बाद कोई 5 साल झांकने तक नहीं आता कि हम लोग कैसे जी रहे हैं।