मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक मामला आया सामने जहां गेहूं के खेत में आग लगने की खबर के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड को सूचना दी गई खेत में लगी आग बिकराल रूप ले चुकी थी खेत में लगी फसल जल रही थी जैसे ही मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड आग बुझाने लगी तभी अचानक आग भड़की और आग बुझाने आई फायरब्रिगेड में ही आग लग गई चालक जान बचाकर कूद कर भागा धू धू कर जलती रही फायरबिग्रेड जल कर हुई खाक