खबर अमरपाटन
चैत्र नवरात्रि पर निकाली गई माता की विशाल चुनरी यात्रा हजारों की संख्या में मां के भक्त हुए सामिल
news 11mpcg exclusive
मुकुन्दपुर स्थित संगठन नव युवक मंडल मां अष्टभुजा ग्रुप द्वारा विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन दिनांक 03/04/2025 को किया गया आयोजन साम 4 बजे बूढ़ी मांता मंदिर से चुनरी यात्रा चलकर अष्टभुजा माता के लिए हुई रवाना हजारों की संख्या में लोग महिला पुरूष यात्रा में सामिल हुए चुनरी यात्रा मेन बाजार से गुजरकर डीजे की धुन और जैकारों के साथ अष्टभुजा माता मंदिर पहुंची जहां माता को चुनरी अर्पण कर कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में आयोजन समिति ने भंण्डारे का आयोजन कर हजारों की संख्या में भक्त पहचे मां अष्टभुजा माता मंदिर जहां भगत सहित विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन जगह जगह में भक्त गणों ने जल पान का आयोजन कर कार्यक्रम को और भी रोचक बनाया जगह जगह पुलिस की रही तैनाती शांन्ति सौहार्द के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन