खबर मैहर
फर्जी स्कृनसाट के चलते दुकानदार हुआ 7000 रूपए की ठगी का शिकार
अमरपाटन के ताला थाना अंतर्गत ग्राम झिन्ना में दुकानदार हुआ ठगी का शिकार फर्जी स्क्रीनसाट दिखा कर दुकानदार को लगा दिया 7000 का चूना बताते चलें की ग्राम झिन्ना में मोबाइल सांप और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले दुकानदार के साथ फर्जी स्क्रीनसाट दिखा कर की गई ठगी सीसीटीवी फुटेज आया सामने
फर्जी स्क्रीनसाट के चलते दुकानदार हुआ 7000 रूपए की ठगी का शिकार
