CM डॉ. मोहन यादव बोले- प्रदेश की सभी बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाएगा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के सुगम आवागमन और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रदेश की शत-प्रतिशत बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाएगा। इस कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की आवश्यकता को वैज्ञानिक आधार पर सर्वे कर सुनिश्चित किया जाए और इसके लिए विधायकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की राय भी ली जाए। राज्य सरकार अगले तीन वर्षों में सभी बसाहटों को सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
CM डॉ. मोहन यादव बोले- प्रदेश की सभी बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाएगा
