बेरहम पत्नी, सास और साले के खिलाफ सिटी कोतवाली में दर्ज
इस मामले में सतना सिटी कोतवाली पुलिस ने दिनांक 21 मार्च 2025 को अपराध क्रमांक 211/25 में पीड़ित पति की पत्नी, सास और साले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तीनो आरोपी की तलाश में सिटी कोतवाली पुलिस तलाश में जुटी
जानिए पूरा मामला
सतना में पदस्थ लोको पायलट को पत्नी द्वारा पीटने का वीडियो आया सामने
लोको पायलट अपनी बेरहम पत्नी से परेशान। कई जगह किया शिकायत पर अपनी पीड़ा साबित न कर पाया, इसके बाद बेरहम पत्नी द्वारा मारपीट करने का हिडन कैमरा से बनाया वीडियो, वायरल वीडियो मे लवकेश की सासु माँ भी दिखाई दे रही है जिसके सामने भी बेरहम पत्नी अपने ही पति के छाती मे चढ़कर मारपीट कर रही है। मारपीट का वीडियो सतना स्थित निवास का बताया जा रहा है, पत्नी द्वारा अपने पति की दनादन पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी हुआ वायरल। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की करतूतों की रिपोर्ट सतना थाना में की
पुलिस ने किया मामला पंजीबद्ध
सतना सिटी कोतवाली पुलिस ने मारपीट, धमकी और प्रताड़ना के लिए BNS की धारा 296, 115(2), 351(3), 351(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को नोटिस जारी कर मामला कोर्ट में भेजा, सतना न्यायालय ने आरोपियों को 7 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने को कहा है।
बेरहम पत्नी अपने परिवार जनों के साथ मिल पति को कर रही थी प्रताणित मामला हुआ दर्ज
