25 हजार की रिश्वत लेते बिद्दुत बिभाग का A.E रंगेहाथ धराया ।।खबर देवास।। सोनकच्छ बिजली बिभाग के कार्यपालक यंत्री को 25 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा बिभाग में गाड़ी अटैच कराने के एवज में पीड़ित से कार्यपालक यंत्री ने 50 हजार रिश्वत की मांग की थी आज पहली किस्त 25 हजार पीड़ित द्वारा लेते लोकायुक्त टीम ने कार्यपालक यंत्री को किया गिरफ्तार कार्यपालक यंत्री का नाम आनंद बताया जा रहा है जो की वर्तमान में सोनकच्छ में पदस्थ था