• Fri. Aug 15th, 2025

टीकमगढ़ में प्रेमिका के साथ पकड़े गए वन विभाग के एसडीओ, महिला के पति ने दोनों को पकड़ा

Spread the love

बड़ी खबर टीकमगढ़ में प्रेमिका के साथ पकड़े गए वन विभाग के एसडीओ, महिला के पति ने दोनों को पकड़ा।टीकमगढ़ में वन विभाग के एसडीओ को महिला मित्र के साथ पकड़ा गया है। वह रात को डेढ़ बजे मंडला से सरकारी गाड़ी से टीकमगढ़ मिलने अपनी प्रेमिका से आए थे। इस दौरान महिला के पति ने रंगे हाथों पकड़ लिया और घर को बाहर से लॉक कर दिया। सुबह में डायल 100 की टीम दोनों को ले गई है। पति का आरोप है कि दोनों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है।टीकमगढ़ वन विभाग में पदस्थ महिला का प्रेम प्रसंग विभाग के ही एसडीओ से चल रहा है। प्रेमी एसडीओ श्री राम सूत्रकर वर्तमान में मंडला में पदस्थ है। पहले टीकमगढ़ में था पदस्थ तभी से महिला वन कर्मी से दोस्ती हुई थी। महिला को अनुकंपा नियुक्ति मिली है और उसने रामगोपाल अहिरवार से दूसरी शादी की है। पीड़ित पति रामगोपाल ने अपनी पत्नी और वन विभाग के एसडीओ से जान का खतरा बता कर एसपी को आवेदन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *